A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेङीङवाणा-कुचामनदेशराजस्थानसबसे हाल की खबरेंसमाचारस्थानीय समाचार

शहर चलो अभियान 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक

जिला कलक्टर डॉ खड़गावत ने जिले में अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के दिये निर्देश

 

 

डीडवाना-कुचामन   —-    मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार शहरी निकायों में बुनियादी नागरिक सुविधाएं सुदृढ़ करने और सेवाओं को नई गति प्रदान करने के लिए 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक शहर चलो अभियान आयोजित किया जायेगा।

जिला कलक्टर डॉ.महेंद्र खड़गावत ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार ‘ शहर चलों अभियान’ का आयोजन जिले के शहरी निकायों में 15 सितम्बर से 2 अक्टुबर तक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत जिले के सभी शहरी क्षेत्रों में वार्डवार शिविर आयोजित किये जायेंगे।

जिला कलक्टर डॉ खड़गावत ने बताया कि अभियान के तहत आयोजित होने वाले शिविरों के लिए समस्याओं के चिन्हीकरण एवं आवेदन प्राप्त करने के लिए वार्डवार पूर्व तैयारी कैम्पों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 4 से 13 सितम्बर तक प्री-कैम्प आयोजित किए जायेंगे, इस दौरान शहरी निकायों के वार्डों में पहुंचकर समस्याओं का चिन्हीकरण किया जायेगा इससे आमजन को मुख्य कैम्प के दौरान सुगम और त्वरित राहत मिल सकेगी।

 

*अभियान के तहत किये जायेंगे यह कार्य*

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार शहर चलों अभियान के तहत शहरी निकायों में सफाई व्यवस्था सुधार, नई स्ट्रीट लाइट्स लगाने, आवारा पशुओं को पकड़ने, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, सार्वजनिक स्थानों का रखरखाव और सौंदर्यकरण, सड़क मरम्मत जैसे जनोपयोगी कार्य किए जाएंगे। साथ ही पीएम स्वनिधि ऋण वितरण, पीएम सूर्यघर 150 यूनिट निःशुल्क बिजली योजना के आवेदन प्राप्त करने के साथ ही सामुदायिक भवन, आंगनवाड़ी एवं विद्यालय आदि के मरम्मत के कार्य भी किये जायेंगे।

 

जिला कलक्टर ने बताया कि जिले के सभी नगर परिषद आयुक्त एवं नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारियों को अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन, प्री कैम्प और शिविरों के सुचारु आयोजन के संबंध में निर्देश दिए है।

Natwar Lal Jangid

ङीङवाणा-कुचामन जिले से संबंधित खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। जिला संवाददाता- वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर- नटवर लाल जांगिड़ मो.नं . 9179069501
Back to top button
error: Content is protected !!