A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

शिमला मिर्च की नर्सरी में पानी लगाने के लिए भी नहीं मिल पा रही है बिजली

शिमला मिर्च की नर्सरी में पानी लगाने के लिए भी नहीं मिल पा रही है बिजली

बिल्सी : रिसौली बिजली घर से वनबेहटा, अकोली, बिचौला, बघोल, हरगनपुर, भीकमपुर, सब्दलपुर, आदि गांव में 5 दिनों से बिजली न आने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। गर्मी के मौसम में बिजली न होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
गर्मी के मौसम में बिजली की बहुत ज्यादा ज़रूरत होती है, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में जहाँ पानी की कमी होती है। बिजली न होने से न तो पीने के पानी की व्यवस्था हो पाती है और न ही गर्मी से राहत मिल पाती है। धान की फसल लगने को तैयार है पानी न होने से धान की फसल बहुत लेट हो रही है
ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग को कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला है। ग्रामीणों में आक्रोश है कि अधिकारी उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया अगर अधिकारियों के फोन पर संपर्क करना चाहते हैं तो उनका नंबर नहीं लगता है या लग भी जाए तो रिसीव नहीं करते रिसौली बिजलीघर के अधिकारियों का रवैया बहुत खराब है बनबेहटा के निवासी सुनील कुमार ने बताया शिमला मिर्च की नर्सरी में पानी लगाने तक को बिजली प्राप्त नहीं हो रही है जिससे ट्यूबवेल चला कर वह पानी भर सकें गांव से पानी को ले जाकर नर्सरी में डाल रहे हैं
बिजली न होने से न केवल दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है, बल्कि इससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी हो सकती हैं, खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए।
ग्रामीणों ने मांग की है कि बिजली विभाग जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करे ताकि उन्हें गर्मी में राहत मिल सके। धान की रोपाई हो सके.।

जिला संवाददाता विवेक चौहान

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!