A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरदेश

सहारनपुर एस.एस.पी. की सख्त कार्रवाई एक ओर पुरस्कार, दूसरी ओर सजा!

एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देशन में उत्कृष्ट कार्य करने वालेअधिकारियों को सम्मान, तो लापरवाह विवेचकों पर गिरी गाज

सहारनपुर एस.एस.पी. की सख्त कार्रवाई एक ओर पुरस्कार, दूसरी ओर सजा!

एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देशन में उत्कृष्ट कार्य करने वालेअधिकारियों को सम्मान, तो लापरवाह विवेचकों पर गिरी गाज

सहारनपुर। जनपद पुलिस ने कानून और अनुशासन दोनों की मिसाल पेश की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के कुशल नेतृत्व में जहाँ एक ओर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया, वहीं दूसरी ओर विवेचना में लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्यवाही की गई।

*फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले विदेशी नागरिकों को 7-7 साल की जेल*
जनपद के थाना देवबंद क्षेत्र के चर्चित मुकदमा अपराध संख्या 406/23 में फर्जी भारतीय दस्तावेज बनाकर देश में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों को माननीय न्यायालय ने 7-7 वर्ष की सश्रम कारावास और ₹80,000-₹80,000 रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। इस महत्वपूर्ण मुकदमे की प्रभावी विवेचना निरीक्षक सिराजुद्दीन द्वारा की गई, जबकि कोर्ट में सशक्त पैरवी हेड कॉन्स्टेबल कपिल कुमार ने की। दोनों अधिकारियों की सराहनीय भूमिका पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

*₹3.81 करोड़ मूल्य के मादक पदार्थों का सफल विनिष्टीकरण*
नशे के खिलाफ जनपद पुलिस की बड़ी कार्रवाई में NDPS Act के तहत बरामद 1029.978 किलोग्राम मादक पदार्थों को विधिक प्रक्रिया के तहत नष्ट किया गया। इस कार्रवाई में उ0नि0 सैय्यद बदर अली (डीसीआरबी) और कास्टेबल रवि शर्मा की अहम भूमिका रही।
इन नशीले पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत ₹3,81,03,800 आँकी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस उत्कृष्ट कार्य के लिए दोनों पुलिसकर्मियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

*विवेचना में लापरवाही पर एसएसपी की सख्ती तीन विवेचक निशाने पर*
Smart Police Automatic Investigation Monitoring System (AIMS) के जरिए चल रही समीक्षा में यह पाया गया कि कुछ विवेचकों ने बिना ठोस कारण के विवेचनाएं लंबित रखी थीं।
इस पर एसएसपी ने सख्ती दिखाते हुए निम्न अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जिसमे *उ0नि0 स्वदेश कुमार (थाना बेहट)* *उ0नि0 रामकुमार गौतम (थाना कोतवाली देहात)* और *उ0नि0 रामवीर शाक्य (थाना सदर बाजार)* नाम शामिल है।

“विवेचना में किसी भी प्रकार की लापरवाही या विलम्ब को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।”:- *आशीष तिवारी, एस. एस. पी. जनपद सहारनपुर*

रिपोर्ट एलिक सिंह संपादक

समृद्ध भारत समाचार पत्र वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़

8217555083

Back to top button
error: Content is protected !!