अन्य खबरेताज़ा खबरशिक्षा

सीबीएसई ने 3 मार्च 2026 को होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के तारीख मे बदलाव किया

वंदेभारतलाइवटीव/ समृद्धभारत ई समाचार पत्र
मंगलवार 30दिसंबर 2025
========> प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीएसई ने आगामी 3 मार्च 2026 को होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के तारीख में बदलाव किया है। जानकारी अनुसार कक्षा दसवीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा जो 3 मार्च 2026 को होने वाली थी, वह अब 11 मार्च 2026 को होगी। कक्षा बारहवीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा जो 3 मार्च को होनी थी वह अब 10 मार्च 2026 को होगी। सीबीएसई बोर्ड ने यह स्पष्ट किया है कि इसके अलावा और किसी भी परीक्षा के समय मे कोई बदलाव नहीं किया गया है। मालूम हो कि सीबीएसई 12 एवं 10 बोर्ड की सेशॅन -1 की परीक्षा आगामी 17 फरवरी से शुरू हो रही है, इसके लिए एग्जाम एडमिट कार्ड भी शीघ्र ही जारी हो सकते हैं।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!