
ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को स्वच्छता की आदत डालने के लिए “स्वच्छ मेरा आंगन” अभियान शूरू किया जा रहा है। एक सितंबर 2024 से इस इस अभियान की शूरूआत हो चुकी है। 25 सितंबर तक इसे अमल मे लाया जायेगा। इस अभियान पर अमल करने वाले परिवार को गांधी जयंती 02 अक्टूबर को ग्राम पंचायत मे प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) के दूसरे चरण मे ग्रामीणो मे स्वच्छता की आदत डालना इसका मुख्य उद्देश्य है। व्यक्तिगत शौचालय का नियमित रूप से इस्तेमाल, गंदे पानी की उचित निकासी, घनकचरा प्रबंधन के लिए कंपोस्ट खाद का गड्डा घरेलू कचरा के लिए कुंडियो का प्रयोग आदि का नियमित रूप से पालन करने वाले परिवारो को प्रोत्साहित करके दूसरे परिवारो को स्वच्छता के लिए प्रेरित करना इस अभियान का मूल उद्देश्य है। इस अभियान की जनजागृति करने के लिए गांव मे दवंडी डालने ग्राम पंचायत कार्यालय स्कूल आंगनबाड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उप केंद्र आदि स्थानो मे सूचना फलक पल विस्तृत जानकारी दी गई है। जिला परिषद के स्वच्छता विभाग ने सभी ग्राम पंचायतो इस आशय का पत्र भेजकर स्वच्छ मेरा आंगन अभियान पर अभल करने के निर्देश दिये गये है। इस अभियान के पात्र परिवारो के नामो की सूची ग्राम पंचायत के सूचना पटल पर लिखी जायेगी। ग्राम पंचायत के द्वारा पत्र भेजकर उन्हे सूचित करने एवं 02 अक्टूबर गांधी जयंती कार्यक्रम मे आमंत्रित किया जायेगा। गांधी जयंती के अवसर पर होने वाले ग्रामसभा मे सरपंच और ग्रामसेवक के संयुक्त हस्ताक्षर का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। जिला पंचायत सीईओ के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के सभी नागरिकों से इस अभियान मे शामिल होने का आह्वान किया गया है।









