A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तराखंडओढीशाकोरबाछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

हाथियों के गांव में पहली बार मुस्लिमों ने विराजे गणपति

हाथियों के गांव में पहली बार मुस्लिमों ने विराजे ‘गणपति’, हाथी करेंगे भगवान गणेश की पूजा राजस्थान के जयपुर के कुंडा हाथी गांव में पहली बार गणेश उत्सव मनाया जा रहा है. यहां रहने वाले मुस्लिम समाज के लोग तीन दिन तक गणेश उत्सव मनाएंगे. भगवान गणेश की पूजा में हाथी शामिल होंगे. कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह बना हुआ है.

छत्तीसगढ़/कोरबा ब्यूरो: पूरे देश में विध्नहर्ता भगवान गणेश की धूम मची हुई है. शनिवार को गणेश चतुर्थी के साथ गणेश उत्सव शुरू हो गया. आकर्षक पंडालों में खूबसूरत ‘बप्पा’ विराजमान होने लगे हैं. इस बार गणपति का पहली बार आगमन उस गांव में भी होने जा रहा है, जिसे हाथियों का गांव कहते हैं. यहां ‘बप्पा’ को विराजने वाले मुस्लिम समाज के लोग हैं. गांव में तीन दिन तक गणेश उत्सव की धूम मचेगी. यहां भगवान गणेश की पूजा खास होने वाली है. क्योंकि हर दिन यहां करीब 15-20 हाथी भी पूजा में हिस्सा लेंगे.

हाथी गांव राजस्थान के जयपुर पास स्थित है. इसे कुंडा हाथी गांव भी कहते हैं. यह आमेर किले के पास नेशनल हाइवे पर स्थित है. गांव में अधिकतर मुस्लिम परिवार रहते हैं. इनमे अधिकतर महावत हैं. गांव और आसपास के करीब 60 मुस्लिम परिवारों ने एक साथ मिलकर हाथी गांव में गणेश प्रतिमा स्थापित की है. गांव में पहली बार तीन दिन तक गणेश उत्सव मनाया जाएगा. अंतिम दिन गांव के तालाब में मूर्ति विसर्जन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा.

हाथी गांव में गणेश उत्सव

हाथी गांव विकास समिति के अध्यक्ष मुस्लिम समाज से हैं. उनका कहना है कि हाथी भगवान गणेश के प्रतीक हैं और ये हमारी तीन पीढ़ियों का रोजगार का साधन बन भरण-पोषण करते आ रहे हैं. वह कहते हैं कि इस बार हमने गांव में गणेश उत्सव मनाने का फैलसा लिया है. इससे हम सभी समुदायों को आपसी भाई-चारे का संदेश देना चाहते हैं. गांव में गणेश उत्सव को लेकर विशेष तैयारियां की गईं है. आकर्षक पंडाल बनाया गया है. भगवान गणेश की भव्य मूर्ति लाई गई है. गणेश उत्सव को लेकर गांव में अलग ही उत्साह बना हुआ है.

Back to top button
error: Content is protected !!