
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन के नाम पर अवैध वसूली : युवक हिरासत में, जांच में जुटी पुलिस।।
19 दिसंबर 25, उत्तर प्रदेश।
अयोध्या ।। अयोध्या के राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है। एक मरीज के परिजन से कथित तौर पर 7,200 रुपए की मांग की गई। शिकायत के बाद पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है जानकारी के अनुसार, कुमारगंज थाना क्षेत्र के मसेढ़ा गांव निवासी नरसिंह ने अपने चचेरे भाई दीपक कुमार सिंह पुत्र चंद्रेश सिंह को पित्ताशय की पथरी के इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। दीपक की दूरबीन विधि से ऑपरेशन के लिए 17 दिसंबर को दर्शन नगर स्थित राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया। बृहस्पतिवार दोपहर करीब 12:30 बजे दीपक को ऑपरेशन थिएटर ले जाया गया। इस दौरान ऑपरेशन थिएटर के बाहर एक अज्ञात युवक विजय कुमार सिंह (मरीज के भाई) के पास पहुंचा और 7,200 रुपए की मांग की। युवक ने कहा कि उसने दवा मंगवाई है और डॉ. संतोष कुमार ने यह पैसा मंगवाया है। विजय कुमार ने तुरंत अपने भाई नरसिंह को इस मामले की जानकारी दी। नरसिंह मौके पर गए और युवक से पैसे की मांग का कारण पूछा। युवक ने अपना नाम शशांक और पता दर्शन नगर बताया। नरसिंह को शक हुआ कि वह अस्पताल का दलाल है, जिसके बाद उन्होंने उसे पकड़ लिया। नरसिंह ने तुरंत मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. अरविंद कुमार सिंह को घटना की जानकारी दी और बताया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों से अवैध वसूली का एक बड़ा रैकेट सक्रिय है, जिसमें अस्पताल कर्मी और मेडिकल स्टोर संचालक भी शामिल हो सकते हैं। नरसिंह ने पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत थाना कोतवाली अयोध्या के प्रभारी निरीक्षक को भी दी है। जब मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सत्यजीत वर्मा से इस मामले में जानकारी मांगी गई, तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस घटना की कोई जानकारी नहीं है और वे जांच करवा रहे हैं। वहीं, शिकायतकर्ता नरसिंह ने बताया कि आरोपी युवक को पुलिस पकड़कर अपने साथ ले गई है।








