कल दिनांक 19.10.24 को जिला कुल्लू में होने वाला अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव एक सप्ताह चलने के उपरांत बड़े हर्षोल्लास से रघुनाथ जी की देख रख में समाप्त हुआ । आए हुए सभी देवी देवता ने समापन पर रघुनाथ जी को प्रणाम किया और अपने अपने स्थानों पर
वापस ढोल नगाड़ों के साथ विदा हुए । जिसमें पूरा सप्ताह अलग अलग कलाकारों ने लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में अपनी प्रस्तुतियां दी और आए हुए लोगों का मनोरंजन किया ।








