A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेअलीगढ़उत्तर प्रदेशओढीशागुजरातझारखंडतमिलनाडु पंजाबबिहाररायपुररायबरेली

अकेले नहीं हैं आप…

वरीष्ठ नागरिकों का किया स्वास्थ्य जांच

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर वृद्धाश्रम में विधिक व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

गोड्डा।

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से ‘

जानकारी देते डालसा से जुड़े लोग

अकेले नहीं है आप’ विषयक विधिक जागरूकता व स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दीपक कुमार ने वृद्धाश्रम में मिलने वाली सुविधाओं की विस्तृत जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को अधिकार सुनिश्चित कराने में डालसा सदैव तत्पर है। वरिष्ठ नागरिक समाज का अभिन्न अंग है और वे समाज के पथ प्रदर्शन हैं। ऐसे में आप अकेले नहीं है। हर कदम पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आपके साथ है। वरिष्ठ नागरिकों को भी सम्मानपूर्वक रहने का अधिकार है। वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करना समाज के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। कानून में भी वरिष्ठ नागरिकों के लिए अनेक प्रावधान हैं। माता-पिता व आश्रित की सेवा करना प्रत्येक पुत्र -पुत्री का परम कर्तव्य है। इस सेवा में कमी होने पर न्यायालय की शरण ली जा सकती है । वरिष्ठ नागरिकों को भरण पोषण लेने का कानूनी अधिकार है। ऐसे में वरिष्ठ नागरिक जिसका कोई आश्रित नहीं है उसके लिए सरकार की ओर से जिला स्तर पर वृद्ध आश्रम की स्थापना की गई है ताकि वहां रहने और स्वास्थ्य की व्यवस्था सुलभ हो सके । मौके पर एलएडीसी अजीत कुमार, लीली कुमारी, आयूष राज, अधिकार मित्र नवीन कुमार, अविनाश कुमार ,जायसवाल मांझी , राकेश कुमार आदि उपस्थित थे। इधर, वृद्धाश्रम परिसर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर 15 वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य जांच की गई एवं दवाइयों का वितरण किया गया। शिविर में चिकित्सक डा. व्यूटी, एएनएम माला कुमारी, सुदामा कुमारी, केदार दास,रवि कुमार व प्रह्लाद कुमार वरिष्ठ नागरिकों की बारी- बारी से स्वास्थ्य जांच कर रहे थे।

Back to top button
error: Content is protected !!