A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने इटारसी ,पथरोटा ग्राम में स्थित गायत्री विद्या मंदिर स्कूल में किया निरीक्षण  जबरन हिन्दू छात्र छात्राओं को बनाया जा रहा संता क्लोस 

अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने इटारसी ,पथरोटा ग्राम में स्थित गायत्री विद्या मंदिर स्कूल में किया निरीक्षण  जबरन हिन्दू छात्र छात्राओं को बनाया जा रहा संता क्लोस 

अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने इटारसी ,पथरोटा ग्राम में स्थित गायत्री विद्या मंदिर स्कूल में किया निरीक्षण

जबरन हिन्दू छात्र छात्राओं को बनाया जा रहा संता क्लोस

संवाददाता जितेंद्र मालवीय

 

इटारसी , आज अखिल भारत हिन्दू महासभा के समस्त पदाधिकारी को गुप्त सुत्रो के माध्यम से सूचना का दि गई की पथरोटा में निजी स्कूल द्वारा हिन्दू छात्र छात्राओं को संता क्लॉस की गणवेश मैं स्कूल बुलाया गया है और क्रिसमस करते हैं मनाया जा रहा है ग्राम पथरोटा स्थित एक प्राइवेट स्कूल श्री गायत्री विद्या मंदिर मैं निरीक्षण किया गया जिसमें श्री मध्य प्रदेश महामंत्री श्री कन्हेया लाल रैकवार जी, जिलाध्यक्ष उदय मसानिया जी, नगर अध्यक्ष जितेंद्र मालवीय, नगर उपाध्यक्ष अनिल मेहरा द्वारा आज निरीक्षण किया जिसमें मध्य प्रदेश महामंत्री श्री कन्हेया लाल रेकवार जी द्वारा स्कूल संचालक श्री उमेश चिमानीया जी को यह कहा गया की हिंदू छात्र छात्राओं को जबरन संता क्लॉस न बनाया जाए और अपने हिंदू त्यौहार हिंदू पर्वो को मनाया जाए और हिन्दू छात्र छात्राओं को हिंदू शैली हिंदू संस्कृति का ही ज्ञान दिया जाए अन्न विदेशी धर्म के त्योहारों को ना मनाया जाये

 

जिलाध्यक्ष उदय मसानिया एवं नगर अध्यक्ष जितेंद्र मालवीय द्वारा विद्यालय की शिक्षक शिक्षिकाओं को भी यह समझाया गया है कि हिंदू छात्र-छात्राओं को ना तो कोई संता क्लोस बनाया जायेगा और ना ही कोई विदेशी धर्म का प्रचार कीया जाएगा

हिंदू महासभा सभी प्राइवेट स्कूल एवं सरकारी स्कूलों से यह अपील करता है के हमारे सनातनी हिन्दू धर्म के छात्र छात्राओं को और बच्चों को अन्य धार्मिक त्यौहार एवं कार्यों में उनको जबरदस्ती दवाव बनाकर सम्मिलित ना किया जाए

अगर ऐसा कहीं पाया जाता है तो हिंदू महासभा द्वारा स्कूल संचालकों पर कानूनी कार्रवाई करवाने पर बाध्य रहेगा

Back to top button
error: Content is protected !!