उत्तर प्रदेशबस्तीलखनऊसिद्धार्थनगर 

अजीत मिश्रा (खोजी)🚨वर्दी की हनक या सत्ता का दबाव? कप्तानगंज में करोड़ों की जमीन पर पुलिसिया ‘कब्जा’🚨

।। कप्तानगंज पुलिस बनी 'प्रॉपर्टी डीलर'! पीड़ित को जेल की धमकी देकर कब्जाई जमीन

।। खाकी के साये में ‘खेत’ पर डाका: कप्तानगंज पुलिस पर करोड़ों की जमीन कब्जाने का आरोप।।

बस्ती।। जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र से पुलिसिया कार्यप्रणाली को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। दुबौला चौराहे के पास स्थित करोड़ों की बेशकीमती जमीन पर, न्यायालय में मामला लंबित होने के बावजूद, कप्तानगंज थाना अध्यक्ष पर राजनीतिक दबाव में जबरन कब्जा कराने का गंभीर आरोप लगा है।

⭐ न्यायालय को ठेंगा, वर्दी का रौब:—

पीड़ित रामकृष्ण शुक्ला का आरोप है कि उनकी पारिवारिक जमीन का बंटवारा मामला उप जिलाधिकारी हरैया के न्यायालय में विचाराधीन है। इसके बावजूद, थाना अध्यक्ष कप्तानगंज ने कथित तौर पर राजनीतिक प्रभाव में आकर राजस्व टीम की गैर-मौजूदगी में पुलिस बल के साथ जमीन पर कब्जा करवा दिया। पीड़ित ने बताया कि दूसरे गांव के एक व्यक्ति के पक्ष में यह पूरी कार्रवाई की गई। थाने में धमकी और खेत में जबरन बुआई

रामकृष्ण शुक्ला ने बेहद संगीन आरोप लगाते हुए कहा:—

“थाना अध्यक्ष ने मुझे थाने बुलाकर धमकाया कि अगर जमीन नहीं छोड़ी तो जेल भेज दूंगा। मेरे परिवार को घंटों थाने में बिठाकर रखा गया और पीछे से खेत में जबरन गेहूं की फसल बोवा दी गई।”

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें खाकी की मौजूदगी में विवादित जमीन पर ट्रैक्टर चलते देखा जा सकता है।

👉 DM और SP से न्याय की गुहार:—

लाचार पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी बस्ती और पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत कर सवाल उठाया है कि:—

⭐ बिना किसी न्यायिक आदेश और राजस्व टीम के पुलिस ने कब्जा कैसे कराया?

⭐ क्या अब थानों से जमीनों के फैसले होंगे?

⭐ दोषी थाना अध्यक्ष पर कार्रवाई कब होगी?

पीड़ित ने मांग की है कि जिस ‘आदेश’ के तहत यह कब्जा हुआ, उसकी कॉपी उन्हें सार्वजनिक रूप से दिखाई जाए। अब देखना यह है कि प्रशासन अपने ही महकमे के इस कथित ‘दबंग’ रवैये पर क्या कार्रवाई करता है।

Back to top button
error: Content is protected !!