A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

अनुमंडल पदाधिकारी ने सबसे कम मैपिंग वाले मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

धनबाद

ईआरओ 40 धनबाद विधानसभा सह अनुमंडल पदाधिकारी, श्री लोकेश बारंगे ने एसआईआर 2026 के संदर्भ में वर्तमान मतदाता सूची से पूर्व एसआईआर 2003 के मतदाता सूची के मैपिंग कार्य में सबसे कम मैपिंग वाले मतदान केंद्र संख्या 142, 145 एवं 146 का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपरोक्त तीनों बूथ के बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षक को सभी मतदाताओं के मैपिंग की गति में वृद्धि करते हुए शुद्धता के साथ मैपिंग करने का निर्देश दिया।

साथ ही एएसडीडी सूची तैयार करने, मतदाताओं के ब्लैक एंड व्हाइट एवं अस्पष्ट फोटो को चिह्नित करते हुए उनका बीएलओ एप से रंगीन फोटो अपडेट करने, डेमोग्राफिक समान इंट्री का डेटा बीएलओ एप में जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने तथा फॉर्म 6, 7 एवं 8 का प्रतिदिन फिल्ड वेरिफिकेशन करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान उपरोक्त बूथ के बीएलओ पर्यवेक्षक श्री सियाराम राय, बीएलओ अनीति टुडू, सुधा कुमारी एवं सरोज देवी तथा निर्वाचन प्रभारी श्री बिनोद कुमार सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर श्री सजल मंडल उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!