
अलवर के अशोक मीणा ने भाला फेंक प्रतियोगिता में क्षेत्र का नाम किया रोशन
श्री गंगानगर में आयोजित 15 वी सीनियर राजस्थान पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में खेलो इंडिया प्रशिक्षण केंद्र अलवर के होनहार एथलिस्ट चैंपियन अशोक मीणा पुत्र देवीसहाय मीणा द्वारा भाला फेंक प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर क्षेत्र एवम अपने माता पिता का नाम रोशन किया आप को बता दें इस कामयाबी हासिल करने के पीछे विजेता ने अपने कोच सुरेंद सिंह का कुशल प्रशिक्षण एवं कड़ी मेहनत और दिशा में बताया खेल जगत में अशोक मीणा ने युवा पीढ़ी को एक प्रेरणा दी और आप को बता दें अब तक एक दो नहीं पूरे 14 मेडल जीत चुका है जिसमे 7 गोल्ड मेडल और दो बार मत्स्य अवार्ड इसके अलावा दौड़, वॉलीबाल,बास्केट बॉल जा भी राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं जिसके लिए दो बार जिला कलक्टर एवम एसडीएम महोदय द्वारा समन्नित किया गया और अलवर जिले नही बल्कि पूरे राजस्थान प्रदेश के लिए बड़े ही गौरव की बात है आने वाली युवा पीढ़ी को ऐसे जावज खिलाड़ी से प्रेरणा लेनी चाहिए











