

हरगांव थाना क्षेत्र के अनवर नामक व्यक्ति के द्वारा एक छोटी सी बालिका के साथ अश्लील हरकत किया गया जिसका वीडियो शोशल मीडिया में वायरल होने पर अखंड हिन्दू वाहिनी के उपाध्यक्ष अंकुर पांडे एवं प्रदेश अध्यक्ष रुद्र त्रिपाठी के द्वारा सम्पर्क करके कठिन से कठिन सजा दिलाने की बात सछम अधिकारी से कहा गया जिसका आश्वासन भी मिला कि इसको कठोर दंड मिलेगा जिसके अंतर्गत उसके ऊपर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करके पॉक्सो एक्ट में एवं धारा 74 एन डी पी सी के अंतर्गत उसका चालान करके किया गया इसका संज्ञान अखंड हिंदू वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष के द्वारा और उसके ऊपर कार्रवाई करवाई गई जेल भिजवाया गया उसको ऐसे विधर्मियों को समाज में रहने का कोई हक नहीं है इन्हे जेल में ही होना चाहिए उम्र देखो और उनके कर्म देखो
रामनिवास गुप्ता की रिपोर्ट













