

सागर/वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664* राजनीति की व्यस्तताओं के बीच मानवीय संवेदनाओं की एक सुंदर तस्वीर सामने आई है। नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया को जैसे ही क्षेत्र के प्रतिष्ठित योगाचार्य श्री विष्णु आर्य जी के अस्वस्थ होने की सूचना मिली, वे तुरंत उनके निवास पहुंचे। विधायक लारिया ने न केवल उनके स्वास्थ्य की विस्तृत जानकारी ली, बल्कि आत्मीय चर्चा कर उनका मनोबल भी बढ़ाया। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि योग के माध्यम से समाज को निरोगी बनाने वाले आर्य जी शीघ्र पूर्णतः स्वस्थ होकर पुनः अपने सेवा कार्यों में लौटें।












