
वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक, गया द्वारा आज नक्सल प्रभावित क्षेत्र छकरबंधा थाना अंतर्गत पिछुलिया गॉव में बने बूथ का निरीक्षण किया गया।
इस बुथ पर पिछुलिया गांव में आज़ादी के बाद पहली बार मतदान संपन्न हो रहा है, जो लोकतंत्र के प्रति जन-जागरूकता और पुलिस-प्रशासन के प्रयासों का उल्लेखनीय परिणाम है। पूर्व में नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण इस बुथ को हमेशा दुसरे जगह शिफ्ट किया जाता रहा है। नगर पुलिस अधीक्षक, गया द्वारा छकरबंधा थानान्तर्गत पिछुलिया गॉव स्थित बुथ निरीक्षण किया गया जहॉ नगर पुलिस अधीक्षक, गया द्वारा मतदाताओं को मतदान देने हेतु जागरूक एवं प्रोत्साहित किए। पिछुलिया गॉव में पहली बार बोट होने से वहॉ के मतदाता काफी उत्साहित दिखें।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर गयाजी बिहार
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़


