

आज समाजसेवी चरणदास चन्नी करें नामांकन दाखिल
रिपोर्टर इंद्रजीत
लोकेशन कालावाली
नगरपालिका चुनावों को लेकर प्रधान पद के लिए राजनितिक सरगर्मीयां तेज हो चुकी है कुछ चहरे पार्टी के समर्थन से एवं अन्य उम्मीदवार आजाद तौर पर चुनावी मैदान में उतर गऐ है। कुछ हद तक स्थिति साफ हो चुकी है। समाज सेवी चरणदास चन्नी भाजपा के कर्मठ कार्यकता एवं युवा मौर्चा एवं मंडल अध्यक्ष पद पर रहे कर पार्टी मे सेवाऐ निभा चुके हैं। समाज सेवी चरणदास चन्नी समाजिक धार्मिक कायों मे अहम भूमिका निभाते हैं गौ सेवा मे उनका विशेष सहयोग रहता है। चरनदास चन्नी महिने की 2 तारीख को गरीब परिवारों को घरेलू राशन वितरण करते है ऐसे अनको कार्य है जहां पर चरनदास चन्नी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप में पहुंच कर मानव धर्म निभाते है। उक्त जानकारी के अनुसार कई गरीब परिवार इक्कठे होकर समाजसेवी चरणदास चन्नी के आवास पर पहुंचे और नगर पालिका के चुनाव मे प्रधान पद के लिए समर्थन किया। उन्होंने ने कहा कि हम सभी आपके साथ है हमारी एक एव वोट चन्नी को देगें। समाजसेवी चन्नी को कहा आप गरीबों के लिए काम करते है और आज हमारी बारी है तो हम सभी आपके साथ है। यह बात सुनकर समाजसेवी चरणदास चन्नी ने सभी को गले लगाया और दिल से आभार व्यक्त किया। चन्नी ने कहा कि आप मेरे साथ है तो हम चुनाव लड़ेगें और विजय प्राप्त करेंगे। कलम आने पर मंड़ीवासीयों की हर समस्या को हर लेगे। वार्ड हो या शहर का विकास कार्य करेंगे। मंड़ी की सेवा करना मेरा धर्म प्रथम कर्तव्य है। मंडीवासीयों से अपील कि है कि अपना वोट का आर्शिवाद दें। ताकि आम समस्या को हल करू संकू। मंड़ीवासीयों के आर्शिवाद से प्रधान बनने पर पीने का पानी की समस्या को हर हाल मे समाधन करवाने का प्रयास करूंगा। सफाई व्यवस्था, बिजली के लम्बे कटो से निजात दिवाने का हर सभंव यतन करूंगा। सार्वजनिक शौचालय का प्रबंध किया जाऐगा। ऐसे अनको कार्य है जो किऐ जाने चाहिए जो नही हो पाऐ। कालांवाली के जागरूक मतदाताओं से विन्रम अपील है एक बार अपने भाई चरणदास चन्नी को अपना साथ दें और कालांवाली मंड़ी के विकास कार्य को और अच्छे तरीके से किया जा सके।
छायाचित्र चरणदास चन्नी










