A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशबाँदा

इंग्लिश मीडियम स्कूलों में बच्चों के साथ हो रहा है खिलवाड़

शेखूपुर में स्कूल वैन और डम्फर ट्रक की टक्कर, 1 बच्ची की मौत, 6 घायल

 

जसपुरा/पैलानी:थाना के अंतर्गत शेखूपुर से जुड़े एक दिल दहला देने वाले हादसे में स्कूल की इको वैन को तेज रफ्तार डम्फर ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें छह स्कूली बच्चे घायल हो गए। घटना में एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, स्कूल से बच्चों को घर छोड़ने जा रही इको वैन में 6 बच्चे सवार थे। यह हादसा मरझा पुल के पास हुआ, जब डम्फर ट्रक ने अचानक वैन में टक्कर मार दी। हादसे में घायल हुए बच्चों की पहचान कुकदीप (8 वर्ष), रामनरेश (8 वर्ष), अनन्या (5 वर्ष), अंश (10 वर्ष), और शिवम (8 वर्ष) के रूप में हुई है, जो जे डी पब्लिक स्कूल, पैलानी के छात्र हैं।

घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना जसपुरा प्रभारी मोनी निशाद ने तत्काल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित किया। तहसीलदार विकास पांडे भी सीएचसी जसपुरा पहुंचे और घटना का जायजा लिया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को तत्काल बाँदा रेफर कर दिया गया। सूत्रों से पता चला कि एक बच्ची अक्सा (पुत्री हाकिम), निवासी पिपरोदर, की मौके पर ही मौत हो गई। प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने घटना की गंभीरता को देखते हुए घायलों के इलाज और घटना की जांच की प्रक्रिया तेज कर दी है। अभी तक, इस मामले में पुलिस ने डम्फर चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!