A2Z सभी खबर सभी जिले की

इटवा पुलिस ने साइबर फ्रॉड के रुपए वापस कराए

शिकायतकर्ता के खाते से धोखाधड़ी की गई राशि लौटाई

सिद्धार्थनगर जिले की इटवा पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी का शिकार हुए एक व्यक्ति को उसके ₹20,000 वापस दिलाए हैं। शिकायतकर्ता ने एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद साइबर सेल थाना इटवा ने जनपदीय साइबर सेल की मदद से यह राशि वापस कराई।

आवेदक अब्दुल रहीम पुत्र कल्प हुसैन, जो दुफेड़िया, थाना इटवा, जनपद सिद्धार्थनगर के निवासी हैं, ने बताया कि

उनके साथ 29 अक्टूबर 2025 को एक फ्रॉड ऐप के जरिए ₹20,000 की धोखाधड़ी हुई थी। उन्होंने इसकी लिखित शिकायत और एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज कराई थी।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ. अभिषेक महाजन द्वारा चलाए जा रहे साइबर जागरूकता अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी इटवा पवीन प्रकाश के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र सिंह के नेतृत्व में साइबर सेल थाना इटवा ने जनपदीय साइबर सेल सिद्धार्थनगर और संबंधित बैंक के सहयोग सेधोखाधड़ी की गई राशि वापस दिलाई।

साइबर पुलिस टीम की इस त्वरित कार्रवाई के लिए आवेदक अब्दुल रहीम ने आभार व्यक्त किया है।

Back to top button
error: Content is protected !!