A2Z सभी खबर सभी जिले की

एक दिन की महिला थाना प्रभारी बनीं सुप्रिया, कहा – “नारी सशक्त है, जरूरत है बस जागरूक होने की”

मिशन शक्ति की मिसाल: छात्रा सुप्रिया वर्मा ने थाने पर बैठकर सीखा नेतृत्व और सेवा का पाठ

 दुद्धी, सोनभद्र (राकेश कुमार कन्नौजिया)।
मिशन शक्ति फेज-5 के तहत शुक्रवार को दुद्धी में एक अनोखी पहल हुई। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (GGIC) दुद्धी की कक्षा 12 की मेधावी छात्रा सुप्रिया वर्मा को एक दिन के लिए महिला थाना प्रभारी निरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई।

थाने की कुर्सी पर बैठकर सुप्रिया ने न सिर्फ पुलिस कार्यप्रणाली को नजदीक से समझा बल्कि महिला सुरक्षा, साइबर अपराध और घरेलू हिंसा से जुड़े मामलों पर गहन जानकारी भी हासिल की। उन्होंने महिला हेल्पलाइन 1090, 112 और 181 जैसी सेवाओं की कार्यप्रणाली को समझा और महिला पुलिसकर्मियों से संवाद कर उनके अनुभवों को भी जाना।

एक दिन की थाना प्रभारी के रूप में सुप्रिया ने थाने पर आई पीड़ित महिलाओं की समस्याएं ध्यान से सुनीं और उनके निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित बालिकाओं और महिलाओं को संदेश देते हुए कहा –

👉 “हर लड़की को आत्मनिर्भर बनना चाहिए, अपने अधिकारों को समझना चाहिए और जरूरत पड़ने पर कानून की मदद लेने से पीछे नहीं हटना चाहिए।”

👉 “नारी किसी से कम नहीं है, बस हमें आत्मविश्वास और जागरूकता के साथ आगे बढ़ना होगा।”

थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय, थाना प्रभारी स्वतंत्र सिंह, महिला थाना प्रभारी संतू सरोज, GGIC की शिक्षिकाएं, छात्राएं और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने सुप्रिया के आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता की सराहना की और इस पहल को छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया।मिशन शक्ति के इस नवाचार का उद्देश्य है—बालिकाओं और महिलाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करना, उन्हें समाज में अपने अधिकारों के प्रति सजग बनाना और प्रशासनिक तंत्र से जोड़ना।

Back to top button
error: Content is protected !!