
कटनी
कलेक्टर तिवारी का संदेश—दस्तावेज नहीं तो धान नहीं!
कलेक्टर तिवारी ने पहले ही जिले के सभी वेयरहाउस संचालकों को निर्देशित किया था कि प्रशासन की मांग पर—
👉 बी-1
👉 गिरदावरी
👉 आधार
👉 सिकमी पट्टा
जैसे दस्तावेज तुरंत उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा।
कांटी वेयरहाउस की कार्रवाई उनकी इस सख्ती की पहली बड़ी मिसाल के रूप में सामने आई है।
यह कार्रवाई साफ बता रही है—कटनी में अवैध धान कारोबारियों की अब खैर नहीं; प्रशासन अब चूक नहीं, सीधे चोट कर रहा है!






