A2Z सभी खबर सभी जिले कीगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडधनबादबोकारोरामगढ़सरायकेला

कड़ाके की ठंड में राहत देने सड़कों पर उतरे उपायुक्त; जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरण*

डीसी अभिजीत सिन्हा ने बस स्टैंड, विवेकानंद चौक और डंगालपाड़ा में लोगों से की मुलाकात, ठंड से बचाव की अपील की*

दुमका : झारखंड में बढ़ती कनकनी और गिरते तापमान को देखते हुए दुमका के उपायुक्त (DC) अभिजीत सिन्हा ने संवेदनशीलता दिखाते हुए रविवार रात शहर के विभिन्न चौक-चौराहों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे गरीब और असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया।
उपायुक्त ने शहर के शिवमंदिर डंगालपाड़ा, विवेकानंद चौक और मुख्य बस स्टैंड जैसे प्रमुख स्थलों का भ्रमण किया। उन्होंने फुटपाथ पर सो रहे लोगों और रात्रि विश्राम करने वाले मुसाफिरों से सीधे संवाद किया। उपायुक्त ने न केवल कंबल प्रदान किए, बल्कि लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी भी ली और उनसे हाल-चाल पूछा।
कंबल वितरण के दौरान उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने आम लोगों से अपील की कि वे ठंड को हल्के में न लें। उन्होंने कहा कि:

घर से बाहर निकलते समय पर्याप्त गर्म कपड़े पहनें।

ठंड के समय अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें।

अलाव का उपयोग करते समय सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
उपायुक्त ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले के अन्य क्षेत्रों में भी यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी जरूरतमंद बिना छत या कंबल के न रहे। इस मौके पर सदर प्रखंड के अंचलाधिकारी (CO) सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!