
कर्नाटक के पूर्व डिप्टी CM केएस ईश्वरप्पा की पत्नी जयश्री लक्ष्मी व बेटी कनका पहुंचीं ओम बन्ना धाम
पाली रोहट क्षेत्र के प्रसिद्ध ओम बन्ना धाम के श्रद्धापूर्वक किए दर्शन, दर्शन के बाद ओम बन्ना व बुलट से जुड़ी मान्यताओं व इतिहास की ली जानकारी, प्रसिद्ध ओम बन्ना धाम पर चोटिला सरपंच प्रतिनिधि महान पराक्रमीसिंह ने किया माल्यार्पण कर स्वागत, मंदिर परिसर में कुछ समय बिताया, व्यवस्थाओं की सराहना की, स्थानीय श्रद्धालुओं व प्रतिनिधियों से भी की बातचीत







