A2Z सभी खबर सभी जिले की

कलेक्टर ने किया मत्स्य उत्पादन केंद्र का निरीक्षण

मंडला कलेक्टर ने किया मत्स्य उत्पादन केंद्र का निरीक्षण

कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने बुधवार को मत्स्य बीज उत्पादन केंद्र कटरा का निरीक्षण किया यहां सहायक संचालक मत्स्य विभाग श्री एलएस सैयाम से मत्स्य बीज उत्पादन को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की उन्होंने यह उत्पादन हेचरी स्पिनिंग पुल इनक्यूबेशन पुल प्रजनक पोखर यदि का अवलोकन कर प्रक्रिया को जाना सहायक संचालक श्री सैयाम ने बताया कि केंद्र में रोहू कतला एवं मृगल मछली उत्पादन वर्तमान में किया जा रहा है जिले के मत्स्य पलकों के पर्याप्त मात्रा में मछली की उपलब्धता है कलेक्टर मिश्रा ने कहा यह केंद्र किसानों को मछली पालन की दिशा में आर्थिक रूप से सशक्त और आजीविका के साधन प्रदान करने का महत्पूर्ण कड़ी है जिले में मत्स्य पालन को व्यावसायिक स्तर पर ले जाने और मत्स्य पलकों को आया के अतिरिक्त अवसर प्रदान करने में सिद्ध होगा कलेक्टर ने यह निर्मित किए गए फिश पौंड के आसपास समुचित साफ से की व्यवस्था करने और प्लांट के समीप आवासों से निकलने वाले गंदा पानी फिश पौंड में न मिले फिश पौंड की मेढ़ पर अरहर और पपीता की खेती करने की निर्देशित किए निरक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कुमट एस डी एम सोनल सीडाम सहित संबंधित उपस्थित रहे

Back to top button
error: Content is protected !!