
किसानों के वर्ष 2024, 25 के फसल खराबा की बीमा राशि दिलवाने, नहर मरम्मत करने, नकली खाद बीज की जांच को लेकर जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन। पाली रोहट क्षेत्र के सैकड़ो किसानों ने दिनांक 25 जुलाई 2025 शुक्रवार को वर्ष 2023- 24 वर्ष 2025 फसल बीमा के अंतर्गत वर्तमान वर्ष में भीषण वर्षा के कारण खड़ी फसल जल मग्न हो गई। सर्वे कर किसानों को फसल बीमा राशि दिलवाने। वह रोहट क्षेत्र में इफ्को डीएपी यूरिया उपलब्ध नहीं है। किसान खुले बाजार से खाद खरीदने को विवश है बाजार में बिक रहे नकली खाद की जांच करने। वह सरदार समद बांध व खारड़ा बांध की टुटी नहरे शीघ्र मरम्मत करने को लेकर जिला कलेक्टर एल एन मंत्री को ज्ञापन सोपा। जिला कलेक्टर ने शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया वह 2024 के फसल बीमा राशि आगामी 2 अगस्त को किसानों के खाते में जमा होने का आश्वासन दिया । इस मौके पर बाबू सिंह राजपुरोहित ढाबर, भंवर सिंह बाण्डाई, प्रताप सिंह जोधा, ललित शर्मा निमली उरा, दिलदार खां झितड़ा, रामसुख पलीवाल, नरपत सिंह राजपुरोहित खांडी, जसवंत सिंह मंडली ,नरपत सिंह एस एस फॉर्म गंगाराम दूदीया, मांगीलाल पटेल अरटीया, शिवदान चंदलाई, हरिदास वैष्णव भाकरी वाला, शंकर लाल फुलवारिया गाजनगढ़,मंगल सिंह चौहान खारड़ा, हरिराम चौधरी काला पिपलिया की ढाणी सहित सैकड़ो किसान मौजूद रहे।
















