
किसान दिवस पर अफसरों की नदारदी से भड़के किसान, आयुक्त कार्यालय में सौंपा ज्ञापन
बांदा, 20 अगस्त।
किसान दिवस के अवसर पर विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम जिले के सक्षम अधिकारियों की अनुपस्थिति से फीका पड़ गया। कार्यक्रम में किसी भी बड़े अफसर के न पहुँचने से भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यकर्ताओं में नाराज़गी साफ़ दिखाई दी।
इस लापरवाही से आक्रोशित किसान नेताओं ने प्रदर्शन करते हुए आयुक्त कार्यालय का रुख किया और वहां ज्ञापन सौंपकर अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए। किसान यूनियन का कहना है कि जब किसान दिवस जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर ही अफसर मौजूद नहीं रहेंगे तो किसानों की वास्तविक समस्याओं का समाधान कैसे होगा।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष बलराम तिवारी, जिला अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सरोज कुशवाहा, महिला जिला अध्यक्ष रचना सेन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यूनियन नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि अधिकारियों ने किसानों की अनदेखी बंद नहीं की तो संगठन मजबूरन आंदोलन को तेज करेगा।
किसानों ने कहा कि वे सम्मान की अपेक्षा करते हैं, लेकिन प्रशासन की उदासीनता से उनका मनोबल टूट रहा है। आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर बड़ा आंदोलन देखने को मिल सकता है।