
श्रवण साहू,कुरूद। पालकों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने संकुल केंद्र कुरूद द्वारा संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन राजा चक्रधर आडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर थें। विशेष अतिथि के रूप में सभापति मनीष साहू, शाला विकास समिति अध्यक्ष प्रभात बैस, थाना निरीक्षक कुरूद अरुण साहू, प्राचार्य मनेश कुमार सिंग, व्याख्याता एनएल चन्द्राकर, सेवानिवृत्त व्याख्याता सीएल विश्वकर्मा शामिल हुए।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तैलचित्र में दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तपन चन्द्राकर ने कहा कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए पालको और शिक्षकों के बीच संवाद स्थापित होना जरूरी है। संवाद से बच्चों के लिए सीखने के ढेर सारे अवसर मिलेगा। मनीष साहू ने कहा कि शिक्षक और पालक के बीच संवाद अति आवश्यक है। इससे बच्चों के अकादमिक प्रगति को बल मिलेगा। पालकों को भी स्कूल की सभी गतिविधियों से जुड़े रहना चाहिए। प्रभात बैस ने आज के समय मे ऐसे आयोजनों की जरूरत बताते हुए कहा कि पालकों को लर्निंग को लेकर समझ होगी तो बच्चों के सीखने में मदद मिलेगा। टीआई अरुण साहू ने कहा कि हमें बच्चों के लिए अपराधमुक्त समाज बनाने की जरूरत है। स्कूल बच्चों में सामाजिक मूल्यों का विकास कर ऐसे समाज की स्थापना कर सकते हैं। पालकों को एनएल चन्द्राकर, सीएल विश्वकर्मा सहित शिक्षक शिक्षिकाओं ने घर मे बच्चों को सीखने के ढेर सारे अवसर प्रदान करने के टिप्स दिए। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका आकांक्षा सिंह एवं शिक्षक आर डी साहू ने किया। पालकों ने वक्ताओं से जिज्ञासु प्रश्न पूछे। इस मौके पर बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं एवं पालकगण उपस्थित थे।





