
– कृष्णा कोचिंग क्लासेस की निदेशक मीना द्विवेदी द्वारा लिखित पुस्तक ‘Glorious Success’ का आज भव्य विमोचन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक महेश त्रिवेदी एवं शिवराम सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ। अपनी पुस्तक ‘Glorious Success’ के बारे में बताते हुए मीना द्विवेदी ने कहा कि यह पुस्तक विद्यार्थियों के जीवन में सफलता के मार्ग को प्रशस्त करने वाली प्रेरणादायी कृति है, जो उन्हें पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेगी।
मुख्य अतिथि विधायक महेश त्रिवेदी और शिवराम सिंह ने मीना द्विवेदी के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ‘Glorious Success’ विद्यार्थियों के लिए एक अमूल्य ग्रंथ साबित होगी और शिक्षा के क्षेत्र में मीना द्विवेदी का योगदान प्रशंसनीय है।
समारोह में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, अभिभावक और hh गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। अंत में सभी को पुस्तक की प्रति भेंट की गई और कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ