

गोपीकांदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर साहेबगंज स्टेट हाइवे मुख्य सड़क पर छतरचुआं के पास एक कोयला हाइवा और गिट्टी लदा टेलर में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें गिट्टी लदे टेलर के चालक मुकेश यादव पिता अरविंद यादव जो कि सरैयाहाट के रहने वाले है जिनको दोनों पैरों में काफी चोटें आई है वहीं कोयला हाइवा के चालक मुकेश राय को हल्की आंशिक चोट आई है । दुर्घटना में किसी को कोई ज्यादा क्षति नहीं पहुंची है परंतु गिट्टी लदा टेलर जे एच 04 ए बी 9398 जो मुसना क्रेशर से बिहार जा रहा था तथा कोयला हाइवा जे एच04ए ए 4107 जो आमडापाड़ा के आलूबेड़ा से दुमका कोयला अनलोड करने जा रहा था इसी भी गोपीकांदर के छतरचुआं के पास दोनों गाड़ियों आपस में भीड़ गई जिससे दोनों गाड़ियों का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया और गोपीकांदर थाना को घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची ओर दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया और घायल चालक को गोपीकांदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया घायल मुकेश यादव को डॉक्टर पंचम लाल यादव ने प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी ।








