उत्तर प्रदेशबस्ती

कौशांबी निवासी आरोपी धर्म बदल कर रहा था दुकानदारी, बस्ती पुलिस ने दबोचा

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। कौशांबी निवासी आरोपी धर्म बदल कर रहा था दुकानदारी, बस्ती पुलिस ने दबोचा।।

बस्ती-यूपी ।।  गौर थाने पर लंबे समय से तैनात सिपाही अभिषेक नाथ की लापरवाही से हुआ फरार।जेल गेट से चकमा दे फरार कैदी ग्रामीणों के सहयोग से कोतवाली पुलिस ने पकड़ा।फरार आरोपी की तलाश में पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज नहीं मिला था सुराग।वहीं ग्रामीणों ने सतर्कता दिखाते हुए पकड़कर कोतवाली पुलिस के किया हवाले। कोतवाली पुलिस और ग्रामीणों की मदद से पकड़ में आया गौर थाने का फरार अभियुक्त। लापरवाह सिपाही अभिषेक नाथ पहले से ही सुर्खियों में छाया नहीं हुई कार्यवाही। बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित जेल गेट से फरार हुए अभियुक्त का मामला।

गुरुवार को बस्ती जिला कारागार गेट पर बड़ा वाकया सामने आया। गौर थाने से कोर्ट पेशी के बाद लाया गया एक कैदी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। घटना इतनी तेजी से घटी कि पुलिस के होश उड़ गए। जानकारी के अनुसार, गौर थाने का एक सिपाही और एक गार्ड कैदी को लेकर जिला जेल गेट तक पहुंचे थे। तभी मौका पाकर कैदी अचानक भाग निकला। पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते, इससे पहले ही वह नजरों से ओझल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली और गौर थाने की पुलिस फोर्स जेल गेट पर पहुंच गई। दोनों थानों की टीमें कैदी की तलाश में जुट गई हैं। पूरे जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की समीक्षा की। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि कैदी पहले से ही भागने की योजना बना चुका था और उसने पुलिस की लापरवाही का फायदा उठाया।

Back to top button
error: Content is protected !!