
भिंड जिले में खाद एक बड़ी समस्या बन गया है. जिससे आज किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने भिंड ग्वालियर हाईवे 719 पर जाम लगा दिया. 3 घंटे से हाईवे पर आवागमन पूर्ण रूप से बाधित है. जाम के चलते हाईवे पर दोनों तरफ कई किलोमीटर लम्बी वाहनों की करें लगी हुई है. किसानों ने खाद की समस्याओं को लेकर भिंड कलेक्टर को हटाने की मांग की. क्योंकि भिंड जिले का किसान लगभग 2 महीने से खाद के लिए परेशान हो रहा है. इस समस्या का समाधान न तो अधिकारी कर पा रहे हैं और ना ही भिंड जिले के जन प्रतिनिधि.