
गाजीपुर मौधा/दुबिहां। खानपुर और करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की रात चोरी की दो बड़ी घटनाओं ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है। जहां मठसौना गांव में चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर लगभग आठ लाख रुपये के आभूषण उड़ा दिए, वहीं बाराचंवर गांव के प्राचीन विशेश्वरनाथ महादेव मंदिर के गर्भगृह का ताला तोड़कर चोरों ने मांग टीका, इनवर्टर-बैटरी और चढ़ावे का पैसा तक चुरा लिया। दोनों घटनाओं के खुलासे के लिए पुलिस टीमों को सक्रिय कर दिया गया है।

—
मठसौना गांव: सोते समय घर की आलमारी साफ, 8 लाख के जेवर पार
खानपुर थाना क्षेत्र के मठसौना गांव निवासी उमेश यादव के मकान में शनिवार देर रात चोरों ने धावा बोला। पीड़ित ने बताया कि रोज की तरह रात को घर में सब लोग सो गए थे। सुबह उठकर देखा तो कमरे का ताला टूटा हुआ था। अंदर रखी गोदरेज की आलमारी का दरवाजा खुला था और उसमें रखे जेवरात व जरूरी कागजात गायब थे।
चोरी हुए कीमती जेवर:
सोने की चेन
सोने का झुमका
सोने का आयरन
दो सोने की अंगूठियां
सोने की बाली
तीन सोने की नथुनी
चांदी की पैजनी व कमरबंद
रजिस्ट्री के महत्वपूर्ण कागजात
पीड़ित ने बताया कि आलमारी में रखे सभी आभूषणों की कीमत करीब आठ लाख रुपये है। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष राजीव कुमार पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और चोरी की बारीकी से जांच की।
थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरों के आने-जाने के तरीके, पैरों के निशान और घर के आसपास की गतिविधियों की जांच की जा रही है। कहा कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
—
बाराचंवर गांव के प्राचीन मंदिर में सेंध, मांग टीका समेत धार्मिक सामग्री चोरी
करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के बाराचंवर गांव में स्थित ऐतिहासिक विशेश्वरनाथ महादेव मंदिर को भी चोरों ने अपना निशाना बनाया। शनिवार की रात चोरों ने मंदिर के गर्भगृह का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
चोरी हुए सामान—
इनवर्टर
बैटरी
साउंड मशीन
पीतल की घंटी
चढ़ावे का पैसा
दुर्गा माता की सोने की मांग टीका (जो शीशे की फ्रेमिंग में स्थापित थी)
रविवार तड़के जब ग्रामीण पूजा करने मंदिर पहुंचे तो गर्भगृह का ताला टूटा देख स्तब्ध रह गए। कुछ ही देर में ग्रामीणों की भीड़ मंदिर परिसर में जमा हो गई। उन्होंने डायल 112 को इसकी सूचना दी।
घटना की जानकारी पर थानाध्यक्ष रमेश कुमार पटेल पुलिस टीम के साथ पहुंचे और पूरे मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि चोरी की घटना गंभीर है और जांच तेज कर दी गई है।
मंदिर के संरक्षक अंजनी कुमार सिंह की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
—
दोनों क्षेत्रों में दहशत, पुलिस पर दबाव बढ़ा
लगातार दो बड़ी चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में आक्रोश और भय है। लोगों का कहना है कि पुलिस गश्त बढ़ाने की आवश्यकता है ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके। दोनों थाना क्षेत्रों की पुलिस घटना का जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है।
—
संवाद: वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज, गाज़ीपुर






