
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज गाजीपुर
गाजीपुर। नोनहरा थाना क्षेत्र के बरार गांव की सिवान में सोमवार की देर रात पुलिस और गो-तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक शातिर गो-तस्कर को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने उसके पास से तमंचा, एक खोखा, फावड़ा और गोमांस अवशेष बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के निर्देश पर पूरे क्षेत्र में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक नोनहरा को सूचना मिली कि बीती रात बोरे में मिले गोमांस प्रकरण से जुड़े आरोपी गांव की सिवान में अवशेष दबाने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे पकड़ लिया, जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल बदमाश की पहचान अतीक अहमद, निवासी ग्राम लावा, थाना नोनहरा के रूप में हुई है। उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नोनहरा पुलिस ने बरामद किए गए सामानों को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मुठभेड़ में प्रभारी निरीक्षक पवन उपाध्याय, चौकी प्रभारी अजय कुमार सहित पुलिस टीम शामिल रही। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस ने सघन कॉम्बिंग अभियान तेज कर दिया है।





