A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेझारखंड

गोड्डा डीसी अंजली यादव ने दिए निर्देश

आधार पंजीकरण का किया अवलोकन

जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक आयोजित

गोड्डा।

जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अंजली यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक आहूत की गई।

बैठक के दौरान डीसी व अन्य पदाधिकारी

बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा सबसे पहले सुदूरवर्ती क्षेत्रों में आधार का पंजीकरण व अद्यतन केंद्रो की आवश्यकता का आकलन करते हुए पीवीटीजी क्षेत्रों में टोलावार तथा सभी पंचायतों में पंचायतवार विशेष शिविर का आयोजन कराने के संबंध में विचार विमर्श किया गया । इसके अलावा उन्होंने शून्य से पांच वर्ष के बच्चों के आधार पंजीकरण में तेजी लाने की बात कही। आधार में मोबाइल संख्या को भी पंजीकृत कराने पर जोर दिया गया। बीआरसी की सभी मशीन अनिवार्य रूप से 05 और 18 साल के बच्चों का मैंडेटरी बायोमेट्रिक अपडेट तथा मोबाइल नंबर से जोड़ने की बात कही गई। उन्होंने जिला समाज कल्याण विभाग को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत बच्चों का आधार पंजीकरण कराने का निर्देश दिया। जिला शिक्षा अधीक्षक को सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत सभी बच्चों का संकुल साधन केंद्र (बीआरसी) में शिविर लगाकर शत-प्रतिशत आधार पंजीकरण कराने को कहा साथ ही उपायुक्त ने जिले में आधार केन्द्रों की संख्या बढ़ाने तथा मोबाइल आधार सेवा शुरू कर सुदूरवर्ती क्षेत्रो तक पहुंच कैसे बनाया जाए इसकी कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया। बैठक में अपर समाहर्ता प्रेमलता मुर्मू, पुलिस उपाधीक्षक हेडक्वार्टर जेपीएन चौधरी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी , जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक कुमार ,एलडीएम चंदन कुमार चौहान, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, बैंक ऑफ इंडिया प्रबंधक, डाक अधीक्षक, जिला परियोजना पदाधिकारी, यू-आइडी सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!