
गौशाला से लौट रहे सरकारी अधिकारी पर हमला, तीन नामजद आरोपी
जसपुरा (बांदा)। झंझरी गौशाला की जांच करके लौट रहे एक सरकारी अधिकारी पर तीन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना 27 जनवरी की शाम 7 बजे जसपुरा-झंझरीपुरवा मार्ग पर हुई। आरोपियों ने मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाई और सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए। पीड़ित की शिकायत पर जसपुरा थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। हमलावरों ने बीच रास्ते में रोका, गाली-गलौज कर किया हमला
पीड़ित प्रदीप कुमार पुत्र कालूराम अनुरागी, जो कि सरकारी अधिकारी (स०वि०अधि०)आई एस वी जसपुरा ब्लाक में कार्यरत हैं, अपनी मोटरसाइकिल से लौट रहे थे। तभी नई बस्ती, चरखारी रोड, राठ (हमीरपुर) निवासी विनोद कुमार और मनोज कुमार, जो मोटरसाइकिल पर सवार थे, ने रास्ते में रोक लिया। इनके साथ जितेंद्र, निवासी गडेरना (जालौन) भी था। तीनों ने पहले गाली-गलौज की और फिर मारपीट शुरू कर दी।
सिर पर गंभीर चोट, ग्रामीणों ने बचाया
हमले में प्रदीप कुमार के सिर पर गंभीर चोटें आईं। हमलावरों ने उनके सरकारी दस्तावेज भी फाड़ दिए। शोर सुनकर गांव के ही राजेंद्र सिंह व शिवशंकर मौके पर पहुंचे और पीड़ित को बचाया। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले।
पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच में जुटी
घटना के बाद पीड़ित ने 5 फरवरी को जसपुरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी मोनी निषाद ने बताया कि मामले की जांच सब-इंस्पेक्टर रामू सिंह यादव को सौंपी गई है।






