
गौ माता को राज्य माता घोषित करने को लेकर पाली जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन।
पाली राजस्थान गोसेवा समिति पाली जिला के बैनर तले तीन मांगों को लेकर मुख्यमंत्री राजस्थान भजनलाल शर्मा के नाम पाली जिला कलेक्टर एलएन मंत्री को ज्ञापन सोपा ज्ञापन में(1) गौ माता को राज्य माता घोषित की जाए(2) पंजीकृत गौशाला में सुरक्षित गोवंश को वर्ष पर्यंन्त अर्थात 12 माह के लिए सहायता राशि प्रदान की जाए। (3)प्रदेश में घोषित गोचर, चारागाह ,वन, पहाड़ों की भूमियों को गोवंश के चरने विचरने हेतु सुरक्षित रखने हेतु कार्रवाई की जावे। मौके पर श्री हिंगलाज गौशाला के राम सिंह राजपुरोहित, गोकुल गौशाला के रामलाल जोशी, श्री राम गौशाला के भैरू सिंह राजपुरोहित, मरुधर केसरी गौशाला के रामेश्वर, श्रीनाथ गौशाला के बसंत राज पितलियां, श्री चारभुजा गौशाला के भिकाराम देवासी, गुरु गणेश गौशाला के गजेंद्र सिंह राठौड़, श्री कदम्ब घनश्याम गौशाला के सोहनलाल, कुंम्बा जी महाराज गौशाला के जगदीश शर्मा भूपेंद्र सिंह, श्री राजेश्वर भगवान आजणी माता गौशाला, श्री गोधाम बिठु महादेव गौशाला के लालाराम, सहीत कई गौशाला के पदाधिकारी मौजूद रहे





