
झांसी से कपिल शर्मा की रिपोर्ट
ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान समारोह हुआ आयोजित
तहसील कार्यकारिणी का जल्द होगा गठन – मुकेश राजपूत
गरौठा। कस्बा गरौठा के एक स्थानीय विवाह घर में ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठन के नवनिर्वाचित प्रदेश सचिव व मंडल अध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार रामपाल सिंह यदुवंशी ने की वही मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव डॉक्टर बी बी गौर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में संगठन के संरक्षक गुर्जर महेंद्र नागर मौजूद रहे। सर्वप्रथम संगठन के नवनिर्वाचित प्रदेश सचिव डॉ बी बी गौर,मंडल अध्यक्ष एस.के.भदौरिया एवं नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष मुकेश राजपूत सहित सभी मंचासीन अतिथियों का गरौठा तहसील इकाई के समस्त पत्रकारों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया ।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव डॉ बी बी गौर ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन हमेशा पत्रकारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।संगठन के संरक्षक गुर्जर महेंद्र नागर ने संगठन की एकता और मजबूती पर बल दिया। नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष एस के भदौरिया एवं जिलाध्यक्ष मुकेश राजपूत ने पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ संगठन को मजबूती प्रदान करने की बात कही। तत्पश्चात कार्यक्रम आयोजक प्रदीप शर्मा द्वारा सभी मंचासीन अतिथियों का शॉल उड़ाकर एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में रामपाल सिंह यदुवंशी,अखिलेश तिवारी,अनिल शर्मा, महेंद्र सिंह सोलंकी, रिंकू सेन,राजेश सिंह परिहार ,अखिलेश तिवारी,कल्याण सिंह,पवन श्रीवास,अखिलेश राय आदि लोगों ने भी अपने विचार रखे।
इस अवसर पर राजकुमार मिश्रा, कपिल शर्मा,धर्मेंद्र तिवारी,आशीष दीक्षित,मानवेंद्र यादव,रोहित साहू,रतनदीप यादव (सोनू) ने ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन की सदस्यता ग्रहण की। अंत में प्रदीप शर्मा निवर्तमान नगर अध्यक्ष द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन राजकुमार मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर नेहा श्रीवास,प्रियंका चौधरी, पवन कुमार,सुरेश कुशवाहा,आशुतोष गोस्वामी,सार्थक नायक, रिंकु सेन, समद अली,कुलदीप यादव,रोहित साहू,हेमंत यादव, कल्लू वर्मा,सोम मिश्रा,विवेक अग्रवाल,विपिन कुमार,संजय रिछारिया,दानवेंद्र तिवारी,मिलन सिंह ,कृष्णचंद्र पाठक,मुबीन खान,राजीव परमार,मनीष राजपूत बलराम पटेल सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन के पत्रकार मौजूद रहे।