
ग्राम पंचायतों में तैनात पंचायत सहायकों ने खण्ड विकास अधिकारी बढ़नी को सौंपा ज्ञापन
पंकज चौबे सिद्धार्थनगर
बीडीओ बढ़नी अनिशि मणि पांडेय ने समस्याओं का समाधान करने का दिया आश्वासन, कहा जल्द ही पंचायत भवनों में मिलेगी सुविधाएं 
बढ़नी- विकास खंड बढ़नी क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में तैनात दर्जनों पंचायत सहायकों ने शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी बढ़नी को मोबाइल तथा मोबाइल रिचार्ज एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा है।
ग्राम पंचायत स्तर पर तैनात पंचायत सहायक वैभव मिश्रा, अजय कुमार यादव, दौलतराम आदि लोगों का कहना है कि सभी ग्राम पंचायतों के समस्त पंचायत सहायकों को मोबाइल, मोवाइल रिचार्ज एवं आवश्यक सामाग्री उपलब्ध न होने के कारण विभागीय कार्यों को करने में असुविधा हो रही है। जिससे समस्त विभागीय कार्य समय से सम्पन्न नहीं हो पा रहा है। पूर्व में जिला पंचायतराज अधिकारी द्वारा इस विषय में पत्र जारी किया जा चुका है । जबकि जमीनी स्तर पर सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। जिससे कार्य करने में समस्या हो रही है।
उक्त संबंध में खंड विकास अधिकारी बढ़नी अनिशि मणि पांडेय ने जल्द ही समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है। उनका कहना है कि ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत भवनों में सुविधाएं मिलने से ग्रामीणों को अपना कार्य कराने में आसानी और सुविधाजनक होगी। जिससे लोगों को इधर उधर भाग दौड़ नहीं करना पड़ेगा।




