
खबर सोनभद्र से

आज बता दें कि दिनांक 29/दिसंबर 2025 को अपना दल एस जनपद सोनभद्र रॉबर्ट्स गंज विधानसभा (401) के ग्राम सभा सोढा पोस्ट दुपटिया में अनुसूचित जाति जनजाति मंच का मासिक बैठक एंव कंबल वितरण समारोह संपन्न हुआ जिसमे मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष विधि मंच अपना दल एस माननीय अभिषेक चौबे जी एंव विशिष्ट अतिथि का प्रदेश सचिव युवा मंच श्री आलोक पांडेय जी प्रदेश सचिव युवा मंच श्री अभिषेक पटेल जी तथा बैठक का संचालन एंव अध्यक्षता श्री हरि प्रसाद धांगर जी ने किया बैठक में ज्यादा से ज्यादा सक्रिय सदस्यता कराने पर चर्चा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर चर्चा एंव इस ठंड में कम्बल वितरण किया गया
बैठक में उपस्थित जिला उपाध्यक्ष गण श्री विनोद यादव जी श्री प्रवीण त्रिपाठी श्री जिला सचिव गण श्री सौरभ मौर्या जी श्री राकेश पटेल जी श्री बाबूराम पटेल जी जिला मीडिया ई नीरज पटेल जी जिला कार्यकारिर्णी सदस्य एंव अनुसूचित जाति जनजाति मंच प्रभारी श्री नंदू पटेल जी विधानसभा अध्यक्ष रॉबर्ट्स गंज 401। श्री पुष्यराज पटेल जी जिला अध्यक्ष युवा मंच अंशु तिवारी जी जिला उपाध्यक्ष युवा मंच श्री आयुष कांत जी मिश्रा जी एंव युवा नेता श्री लवकुश पटेल जी अरुण पटेल जी एंव सैकड़ों के संख्या में लोग उपस्थित रहे
सोनभद्र से संवादाता राजेश कुमार की रिपोर्ट
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज









