
धनबाद ॥ ॥ सेल – चासनाला दुर्घटना 27 दिसंबर 1975 में शहीद हुए 380 श्रमिकों को 50 वी श्रधांजलि अर्पित ॥ “शहीदो की मजारो पर लगेंगे हर वर्ष मेले, वतन पे मरने वाले का बाक़ी यही निशां होगा” विजय कुमार झा शहीद स्मारक चासनाला पहुँच कर शहीद वेदी पर माल्यार्पण कर श्रधांजलि अर्पित की, मौके पर श्रधांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व वियाडा अध्यक्ष विजय कुमार झा ने कहा की चासनाला हादसा केवल एक त्रासदी नही, बल्कि श्रमिकों के साहस और बलिदान के प्रतिक है, श्रधांजलि सभा में विभिन्न रजनीतिक दल के नेता,श्रमिक संगठन, स्थानीय नागरिक और शहीद श्रमिक के परिजन आदि शामिल थे ।












