
तुलसियापुर। ढेबरुआ पुलिस ने क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर हुई चोरी की वारदातों में शामिल चार संदिग्धों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे नकदी, कार व अनाज बरामद किया है। चारों के ऊपर पहले से ही कई केस दर्ज हैं। पूछताछ के बाद न्यायालय रवाना कर दिया है। ढेबरुआ एसएचओ गौरव कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को अभियान चलाकर चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इटवा थाना क्षेत्र व नगर पंचायत के वार्ड-15 राम जानकीनगर मोहल्ले का निवासी रविंद्र कुमार पांडेय, नगर पंचायत इटवा के डॉ. मुस्तफा गली का रहने वाला सहबाज, इटवा के वार्ड नंबर-13 गुरुगोविंद नगर का रहने वाला रवि सोनी व सिरसिया रोड कस्बा व थाना इटवा के रहने वाले विशाल अग्रहरि को विभिन्न जगहों पर हुई चोरी की वारदातों में संलिप्त होने के कारण गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपियों पर पहले से ही ढ़ेबरुआ थाने में पांच केस दर्ज हैं। पूछताछ करने के बाद न्यायालय रवाना कर दिया गया। पकड़ने वाली टीम में एसआई रामजी यादव आदि शामिल रहे।