
विजय कुमार बंसल ब्यूरो चीफ हरिद्वार
पंकज कथुरिया
हरिद्वार (उत्तराखंड)
छात्रों में एक्सपायरी डेट के चिप्स बांटने पर हुई कार्यवाही
हरिद्वार। ऋषिकुल मेडिकल कॉलेज में आयोजित नशा मुक्ति कार्यक्रम में छात्रों को एक्सपायरी डेट के चिप्स बांटने पर खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से कार्यवाही की गई। जिस दुकान से चिप्स के पैकेट आए थे, टीम ने वहां से एक्सपायरी डेट के चिप्स के 15 पैकेट बरामद किए।
वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन ने बताया कि जिला समाज कल्याण अधिकारी अविनाश भदौरिया द्वारा शिकायत की गई कि उनके द्वारा ऋषिकुल आयुर्वेदिक महाविधालय में नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जहां छात्रों के लिए जलपान के व्यवस्था की गई थी, लेकिन उसमें एक्सपायरी डेट के चिप्स पाए गए। यह चिप्स दीप गंगा शॉपिंग मॉल स्थित महादेव इंटरप्राइजेज से मंगवाएं गए थे। जिसके खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है।
