
डीडवाना-कुचामन जिले मे जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री कन्हैयालाल चौधरी शनिवार को डीडवाना आयेंगे। माननीय मंत्री राष्ट्रगीत वन्देमातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।
माननीय प्रभारी मंत्री श्री कन्हैयालाल चौधरी के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार वे 8 नवम्बर, शनिवार को प्रात: 9.40 बजे नागौर से प्रस्थान कर प्रात 11.00 बजे शहीद स्मारक डीडवाना पहुंचेंगे, जहाँ वे राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
इसके पश्चात माननीय प्रभारी मंत्री श्री चौधरी दोपहर 12.30 बजे डीडवाना से कोटा के लिए प्रस्थान करेंगे।






