
निवाड़ी। कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े के निर्देशन में जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती सरिता अग्रवाल ने आज शासकीय उचित मूल्य दुकान देवेंद्रपुरा एवं तरीचर कला का औचक निरीक्षण किया
।
निरीक्षण के दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा दुकानों में उपलब्ध खाद्यान्न स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया तथा मौके पर मौजूद हितग्राहियों से राशन वितरण की स्थिति के संबंध में जानकारी ली गई। हितग्राहियों ने राशन वितरण प्रक्रिया के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी।
श्रीमती अग्रवाल ने विक्रेताओं को शासन द्वारा निर्धारित नियमों एवं दिशा-निर्देशों के अनुसार पात्र हितग्राहियों को समय पर एवं सही मात्रा में खाद्यान्न वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खाद्यान्न वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही, अनियमितता या शिकायत मिलने पर संबंधित विक्रेता के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण का उद्देश्य सार्वजनिक वितरण प्रणाली को पारदर्शी एवं प्रभावी बनाना है, जिससे पात्र हितग्राहियों को बिना किसी परेशानी के राशन सामग्री प्राप्त हो सके।






