

डीडवाना-कुचामन जिला कलक्टर डॉ.महेंद्र खड़गावत के निर्देशन में जिले में महत्वपूर्ण एवं बुनियादी जनसुविधाओं के विकास के लिए भूमि आवंटन का क्रम लगातार जारी है। अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहन लाल खटनावलिया ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ खड़गावत के निर्देश पर जिले के समस्त उपखंड में आमजन से जुड़ी बुनियादी सुविधाओं के विकास जैसे विद्यालयों,स्वास्थ्य केंद्र, खेल मैदान, श्मशान सहित अन्य राजकीय विभागों के कार्यालयों के भवन निर्माण के लिए जिला प्रशासन द्वारा भूमि आवंटन का कार्य त्वरित रूप से किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि भूमि आवंटन के इसी क्रम में जिला कलक्टर ने गुरुवार को तहसील डीडवाना के ग्राम निम्बी कलां में ग्राम पंचायत भवन, आंगनबाड़ी भवन, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण के लिए तथा कुचामन तहसील के ग्राम गांंधीग्राम में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के खेल मैदान के लिए भूमि आवंटन के आदेश जारी किये है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर खटनावलिया ने बताया कि जिला कलक्टर के जारी आदेशानुसार ग्राम निम्बी कलां में ग्राम पंचायत भवन के लिए 0.22 हैक्टेयर,आंगनबाड़ी भवन के लिए 0.0500 हैक्टेयर,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के भवन के लिए 0.6820 हैक्टेयर एवं उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण के लिए 0.32 हैक्टेयर भूमि आवंटित की गई है। वहीं कुचामन तहसील के ग्राम गांंधीग्राम में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के खेल मैदान के लिए 1.13 हैक्टेयर भूमि का आवंटन किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देश पर किये जा रहे भूमि आवंटन से ना केवल भूमिहीन राजकीय विद्यालयों के भवन निर्माण होंगे, आमजन के लिए आवश्यक शिक्षा, स्वास्थ्य एवं खेल आदि जनसुविधाओं का विकास भी सुनिश्चित होगा।






