

डीडवाना-कुचामन, जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत के निर्देशन में जिले में राजकीय कार्यालयों के लिए भूमि आवंटन के साथ- साथ आवंटित भूमि के पट्टे एवं पंजीयन का कार्य भी जिला प्रशासन द्वारा त्वरित रूप से किया जा रहा है।
इसी क्रम में सोमवार जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत ने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता को जिला परिषद कार्यालय का एवं सहायक वन संरक्षक को उप वन संरक्षक कार्यालय की भूमि का पट्टा प्रदान किया गया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहन लाल खटनावलिया ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ खड़गावत ने मौजा डीडवाना के खसरा नंबर 1015 रकबा 05 बीघा भूमि का आवंटन नवीन जिला परिषद कार्यालय एवं परिसर निर्माण के लिए भूमि आवंटन के आदेश जारी किये थे । साथ ही ग्राम मंडाबासनी तहसील डीडवाना में 5 हैक्टेयर भूमि का आवंटन उप वन संरक्षक कार्यालय, क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय तथा नर्सरी के लिए किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर डॉ खड़गावत के निर्देश पर भूमि आवंटन के बाद की अग्रिम कार्यवाही करते हुए जिला प्रशासन द्वारा जिला परिषद कार्यालय एवं उप वन संरक्षक कार्यालय, क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय तथा नर्सरी की भूमि का पट्टा एवं पंजीयन दस्तावेज प्रदान किये गए है।






