
गया, 16 दिसंबर 2025, गया जिला के कुल 60 सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों का डाटा जिन्हें तकनीकी एवं अन्य करण से पेंशन रोका गया था, उन्हें पुनः चालू करने हेतु ज़िला पदाधिकारी गया श्री शशांक शुभंकर द्वारा पेंशन की स्वीकृति दी गयी। जिसमें प्रखंड मानपुर प्रखंड के 5 पेंशनधारी, बाराचट्टी प्रखंड के 7 पेंशनधारी, वजीरगंज प्रखंड के 18 पेंशनधारी, टिकरी प्रखंड के 9 पेंशनधारी, कोच प्रखंड के 9 पेंशनधारी, बोधगया प्रखंड के 5 पेंशनधारी, डोभी प्रखंड के 3 पेंशनधारी, मोहनपुर प्रखंड के 4 पेंशनधारी शामिल है, जिन्हें पुनः पेंशन चालू का आदेश ज़िला पदाधिकारी द्वारा किया गया है।
ज़िला पदाधिकारी ने बताया कि पिछले 6 माह से इन 60 पेंशनधारी का तकनीकी कारणों से पेंशन रुकी हुई थी। इन्हें अब बैक लॉग की राशि सहित वर्तमान पेंशन की राशि के साथ बैंक खाते में भेजी गयी है। साथ ही हर माह अब लगातार पेंशन की राशि इनके बैंक खाते में जाती रहेगी।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर गयाजी बिहार
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़




