A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेङीङवाणा-कुचामनताज़ा खबरदेशराजनीति और प्रशासनराजस्थानसमाचारस्थानीय समाचार

जिला प्रशासन की पहल से राजकीय विद्यालयों को मिला सशक्त आधार

जिले के 594 राजकीय विद्यालयों को मिले पट्टे,   राजस्व राज्य मंत्री श्री विजय सिंह चौधरी ने वितरित किये पट्टे नगर परिषद कुचामन के सभागार में आयोजित हुआ पट्टा वितरण कार्यक्रम

डीडवाना- कुचामन जिला कलक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत के निर्देशन में जिला प्रशासन ने जिले में राजकीय विद्यालयों की भूमि को संरक्षित करने और स्कूलों को जमीन के मालिकाना हक को सशक्त बनाने की दिशा में एक अभूतपूर्व पहल करते हुए जिले के 594 राजकीय विद्यालयों को एक साथ पट्टे वितरित किये है।

जिला कलक्टर के निर्देशन में की गई जिला प्रशासन की यह पहल न केवल जिले के राजकीय विद्यालयों को आवंटित भूमि के कानूनी अधिकार को मजबूत करेगी, साथ ही विद्यालयों के बुनियादी ढांचे के विकास को भी गति देगी।

जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को राजस्व राज्य मंत्री श्री विजय सिंह चौधरी के मुख्य आतिथ्य में कुचामन सिटी नगर परिषद के सभागार में राजकीय विद्यालयों को पट्टा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्य मंत्री श्री चौधरी ने जिले के 594 राजकीय विद्यालयों के संस्था प्रधानों को पट्टे प्रदान किये गए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्व राज्य मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि यह केवल प्रशासनिक निर्णय नहीं, बल्कि शिक्षा के भविष्य को संवारने वाली ऐतिहासिक पहल है। डॉ. खड़गावत के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने जिस गति और संवेदनशीलता के साथ यह कार्य पूरा किया है, वह पूरे राजस्थान के लिए मिसाल बनेगा। सरकारी स्कूलों को पट्टा मिलने के बाद भवन निर्माण, खेल मैदान, कक्षा-कक्षों का विस्तार और जनसुविधाओं के विकास जैसे कार्यों में अब कोई रुकावट नहीं रहेगी। यह पहल पूरे राज्य में शिक्षा विकास का नया मॉडल सिद्ध होगी।

इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत ने कहा कि जब जिला प्रशासन को यह जानकारी मिली कि जिले के कई राजकीय विद्यालय ऐसे हैं जिनके पास भूमि पट्टे नहीं हैं, तो यह महसूस हुआ कि विकास कार्यों में यह एक बड़ी बाधा है। इस पर तुरंत पहल करते हुए शिक्षा विभाग और विद्यालय प्रधानों के सहयोग से एक अभियान चलाया गया। कुछ ही समय में सभी दस्तावेज़ तैयार कर प्रक्रिया पूरी की गई, और आज 594 विद्यालयों को एक साथ पट्टे सौंपे जा रहे हैं। यह प्रशासनिक कुशलता और सामूहिक प्रयास का परिणाम है। उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों के पट्टे शेष हैं, उन्हें भी शीघ्र है पट्टे जारी किए जाएंगे।

 

अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने बताया कि पट्टा नहीं होने से राजकीय विद्यालयों को राज्य एवं केंद्र सरकार की विभिन्न विद्यालय विकास की योजनाओं का लाभ लेने में समस्याओं का सामना करना पड़ता था। जिला कलक्टर डॉ. खड़गावत की पहल से अब राजकीय विद्यालयों को पट्टा मिलने से राजकीय विद्यालयों के भवन निर्माण, स्कूलों में शौचालय, खेल मैदान जैसे विकास कार्यों में तेजी आयेगी।

 

इस अवसर पर कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर कुचामन राकेश कुमार गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह, सूबे सिंह, उपखंड अधिकारी विश्वामित्र मीणा, नगर परिषद आयुक्त शिकेश कांकरिया सहित बड़ी संख्या में राजकीय विद्यालयों के संस्था प्रधान उपस्थित रहे।

Natwar Lal Jangid

ङीङवाणा-कुचामन जिले से संबंधित खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। जिला संवाददाता- वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर- नटवर लाल जांगिड़ मो.नं . 9179069501
Back to top button
error: Content is protected !!