A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरबिहार

जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक मे शिक्षकों के ज्वलंत समस्याओं के निराकरण पर बिचार विमर्श

जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक मे शिक्षकों के ज्वलंत समस्याओं के निराकरण पर बिचार विमर्श

आरा। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ भोजपुर की बैठक जिलाध्यक्ष हरेन्द्र प्रसाद राय की अध्यक्षता में रविवार को शिक्षक संघ भवन राजेन्द्र नगर आरा में आयोजित की गई जिसमें जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्यों सहित सभी अंचलों के अध्यक्ष सचिवों ने भाग लिया।बैठक मे प्रत्येक अंचल से शिक्षकों के ज्वलंत समस्याओं यथा सभी तरह के बकाया राशि का भुगतान, नियोजित शिक्षकों का प्रमोशन, ए सी पी, ई शिक्षा कोष पर उपस्थिति दर्ज करने में आ रही कठिनाई, नियोजित एवं बीपीएसी से बहाल शिक्षकों में वरीयता को लेकर आपसी मतभेद कराने की गलत नीति आदि अनेकों तरह की कई समस्याओं के निराकरण कराने हेतु उच्चाधिकारियों के समक्ष रखने पर विचार विमर्श हुआ।

वहीं संघ के अध्यक्ष हरेन्द्र प्रसाद राय, राज्य कार्यसमिति सदस्य राम भूषण उपाध्याय, परमात्मा पाण्डेय, प्रधान सचिव नंदजी सिंह, वरीय उपाध्यक्ष शाहबाज अहमद, चन्देश्वर सिंह ने सभी संघ के कार्यकर्ताओं से शिक्षकों के समास्याओं के समाधान एवं संघ के मजबूती के लिए आह्वान किया।वहीं श्री राय एवं प्रधान सचिव नन्द जी सिंह ने बताया कि अप्रशिक्षित शिक्षकों को तत्काल प्रशिक्षण की ब्यवस्था कर उनकी नौकरी बहाल रखते हुए वेतन भुगतान किए जाने, जिले के कोषागार एवं गैर कोषागार शिक्षकों का सभी तरह का एरियर भुगतान तत्काल करने, विद्यालय की समय सारणी 10 से 04 करने साथ ही शनिवार को विद्यालय का संचालन पूर्व की भांति 12 बजे मध्यांतर तक करने, विद्यालयों के लिए जारी वर्ष 2024 की अवकाश तालिका में जुटे रविवारीय अवकाश को संशोधित करते हुए नवरात्र, दीपावली एवं छठ महापर्व में कम किए गए अवकाश को संशोधित करने, शारीरिक अनुदेशक को भी शारीरिक शिक्षक की भांति सुविधा देने आदि कई महत्वपूर्ण तथ्यों पर बिचार विमर्श किया गया।उन्होंने कहा कि शिक्षकों की समस्या हमारी समस्या है।उनका हक दिलाना ही संघ का कर्तव्य एवं दायित्व है।उन्होंने कहा कि हक अधिकार की लड़ाई हम लडते रहेंगे।सरकार से हमारी मांग है कि शिक्षक हित मे उचित कदम उठायें।

Back to top button
error: Content is protected !!