A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

जैन समाज ने भगवान चंद्र प्रभु की यात्रा बहुत ही धूमधाम से निकाली

बदायूं बिल्सी : नगर में रविवार को जैन समाज के भगवान चंद्र प्रभु महाराज की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। अपराह्न 2 बजे मोहल्ला नंबर दो स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर से प्रारंभ हुई यह यात्रा अटल चौक, मुख्य बाजार, बालाजी तिराहा, मोहल्ला साहिबगंज व थाना मोड़ होते हुए देर शाम ज्वाला प्रसाद जैन जूनियर हाई स्कूल परिसर में संपन्न हुई।

शोभायात्रा से पूर्व मंदिर परिसर में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें भगवान की बोली आशीष जैन, सारथी की बोली अनिल कुमार जैन और कुबेर की बोली टीटू जैन ने लगाई।

यात्रा में जैन समाज के अजीत जैन, अतुल जैन, शरद चंद्र जैन, नीरज जैन, प्रशांत जैन, प्रमोद जैन, सुरेंद्र जैन, स्वीटी जैन, आरती जैन, मोना जैन, पूजा जैन, दिव्या व प्रीति सहित बड़ी संख्या में महिलाएँ और पुरुष श्रद्धालु शामिल रहे।

और साथ ही साथ

आज श्री बालाजी सेवा समिति के सभी सम्मानित सदस्यों के साथ व्यापारी नेता एवं समाजसेवी अवधेश महेश्वरी “लड्ढा जी” ने अपने प्रतिष्ठान जे.पी. ज्वेलर्स, पंजाब नेशनल बैंक के सामने मुख्य मार्ग पर
जैन समाज की विशाल रथ यात्रा में आए सभी जैन बंधुजनों को जलपान कराया एवं सभी जैन समाज के साथियों को खान-पान की उत्तम व्यवस्था की !!
जैन समाज की रथ यात्रा कछला स्टैंड पर स्थित ज्वाला प्रसाद जैन इंटर कॉलेज से चलकर साहिबगंज में स्थित जैन मंदिर तक हमेशा से आती है और पूरे नगर में भ्रमण करती हुई वापस जैन इंटर कॉलेज पहुंचती है शहर में विभिन्न स्थानों पर उपरोक्त यात्रा का स्वागत किया जाता है !!
इसके चलते चंद्रसेन माहेश्वरी, बंटी महेश्वरी, निशिकांत महेश्वरी ,सोनू उपाध्याय, अरुण कुमार सिंह प्रलेखक, जितेंद्र माहेश्वरी, कुक्कू जैन, लोकेश नागर, ऋषिकांत शर्मा एवं जयप्रकाश लड्डा सहित नगर के विभिन्न सभ्रान्त व्यक्तियों का विशेष सहयोग मिला सभी साथियों ने इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग और समय देकर पुन्य लाभ कमाया !

जिला संवाददाता विवेक चौहान

Back to top button
error: Content is protected !!